औरंगाबाद में पति और पत्नी की बिजली करंट लगने (electric shock in Aurangabad) से हुई मौत
औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के नरहर अंबा गांव में बिजली करेंट (electric shock in Aurangabad) चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतकों में उक्त गांव निवासी गुप्तेश्वर पाठक के पुत्र अर्जुन पाठक व अर्जुन पाठक की पत्नी सुनीता देवी शामिल हैं. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने घर में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान सुनीता कपड़ा सूखाने के लिए आंगन में डालने गयी थी. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गयी।
पत्नी को करेंट से झुलसते देखा तो पति अर्जुन उसे बचाने के लिए गया और वह भी करेंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद दोनों घर में ही मूर्छित अवस्था मे पड़े हुए थे. जब उनके पुत्र ने दोनों को मूर्छित अवस्था में देखा तो पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।
सूचना पर जब पड़ोसी पहुंचे तो दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. घटना के बाद स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।